UP TET 2018 Last date extended till 07/10/2018

25

आप सभी को जानकर यह हर्ष होगा कि UPTET 2018 परीक्षा के आवेदन की तिथि 04/10/2018 से बढाकर 07/10/2018 कर दी गयी है | अब अभ्यर्थी 07/10/2018 सांय 6:00  बजे तक अपने आवेदन कर सकेंगे |

अपना भरा हुआ रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) विवरण प्रिंट करने की तिथि  09/10/2018 सांय 6:00 तक कर दी गयी है |

आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 08/10/2018 की गयी है |

इस बार शुरुआत से ही  UP Basic education board की ऑफिसियल वेबसाइट  https://upbasiceduboard.gov.in/ भारी विजिट के चलते सर्वर की समस्या दर्शा रही थी | जिसकी बजह से बहुत से अभ्यर्थी अपना आवेदन करने में असर्मथ थे | UP TET का फॉर्म भरते समय यह समस्या पहले भी आती रही  है |  परन्तु इस बार यह समस्या बहुत ही ज्यादा   समय तक प्रभावी रही है |

बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं जो रात रात भर साइबर कैफ़े के चक्कर लगा लगा कर थक भी चुके थे |

UPTET के फॉर्म में मांगी गयी एजुकेशनल डिटेल इतनी जायदा होती है कि अभ्यर्थी उसको भरते भरते परेशान हो जाते हैं तथा बार बार वेबसाइट के समस्या दिखाने पर कई अभ्यर्थी UPTET का फॉर्म सही से भरे जाने पर ऐसा अनुभव करते हैं जैसे वह कोई जंग जीत कर आये हों |

बार बार वेबसाइट के समस्या करने की बजह से कई अभ्यर्थियों द्वारा गलती से यदि एक भी चीज गलत हो जाये तो UP Basic Education Board उस फॉर्म को सही करने का दूसरा मौका भी नहीं देता है |

हाल में यह समस्या सामने आई है कि बहुत से अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म में फोटो बिना सिग्नेचर के अपलोड कर दिए हैं | जिससे इस तरह के फॉर्म का निरस्त होना तय माना जा रहा है | क्योंकि भरा हुआ फॉर्म सही नहीं किया जा सकता |

बहुत से अभ्यर्थियों की शिकायत है कि पेमेंट पूरी होने के बाद पेमेंट गेटवे से वापस आने पर वेबसाइट बंद होने की बजह से वह अधभर में लटक गए हैं | अकाउंट से पैसे भी कट चुके हैं और फॉर्म भी पूरा नहीं हुआ है | प्रायः इस प्रकार की समस्या होने पर पेमेंट गेटवे से कटी हुई राशि कुछ समय के उपरांत स्वयं आपके बैंक खाते में आ जाती है |

इसलिए यदि आपके साथ ऐसा हुआ है तो आप दोबारा पेमेंट करके अपना फॉर्म पूर्ण करें |

UPTET 2018 परीक्षा के लिए आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध फ्री प्रैक्टिस टेस्ट से अपनी तैयारी को और बढ़ा सकते हैं |

बाल विकास हिंदी प्रैक्टिस टेस्ट पेपर 

हिंदी व्याकरण प्रैक्टिस टेस्ट 

Previous QuizAll details of Haryana SSC Police Constable & SI Jobs 2018 : exam pattern, syllabus, age limit, eligibility
Next QuizAll Details of  Chhattisgarh PSC: CGPSC Online Form , eligibility, exam pattern, syllabus, dates and post details

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.